महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने शेफाली वर्मा पर की बडी टिप्पणी

 भारतीय महिला की केनी की कमान हमनप्रीत करता ईखता है. भारतीय टीम को 2018 टी-20 विश्व कप नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम में युवा सनसनी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जैसे शरारती खिलाडयिों की जरूरत है. 16 साल की शेफाली वर्मा इस समय आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वह पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. हरमनप्रीत ने मैच से ठीक एक दिन पहले पर बधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा शेफाली वर्मा बहत शरारती हैं और वह टीम में हमेशा खुशी और सकारात्मकता लेकर आई हैं. वह हमेशा इसका लुत्फ उठाना चाहती है. बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है. आपको अपनी टीम में इसी तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है. हरमनप्रीत ने कहा, शेफाली इस समय आनंद ले रही हैं. जो भी देश के लिए खेलती हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं. अब यह टीम लंबे समय से एक साथ है, हमने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है, काफी क्रिकेट सीखा है. उन्होंने कहा, इससे शेफाली जैसी खिलाडयिों के लिए आसानी होती है, क्योंकि जब कोई खिलाड़ी टीम में आती है तो वे सभी को एकजुट होकर काम करते देखती है. भारतीय टीम को 2018 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है. भारतीय कप्तान ने कहा, पिछले सेमीफाइनल में हार के बाद एक टीम के रूप में हमने महसूस किया कि हमें एक इकाई के रूप में काम करना होगा. अभी आप देख सकते हैं कि हमारी टीम एक इकाई के रूप में काम कर रही है और हम सिर्फ एक या दो खिलाडी पर ही निर्भर नहीं हैं.